फिलिस्तीन के समर्थन पर भड़के दिखे असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा , पूछा कांग्रेस के मनसूबे |

पब्लिक फर्स्ट | असम | कल्पना मधु

कांग्रेस ने 9 अक्टूबर को अपने  बयान पर जिसमे इजराइल पर हमास के मामले में फिलिस्तान का समर्थन किया था ,उसकी वज़ह से विवादों में घिर गयी है | भारतीय जनता पार्टी  अब इसको लेकर कांग्रेस को टारगेट कर रही है | गुरुवार को असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा- कांग्रेस को हमास के आतंकवादी हमलों की निंदा करनी चाहिए थी और फिर फिलिस्तीन के बारे में बोलना चाहिए था।उन्होंने कहा, लेकिन अपने प्रस्ताव में उन्होंने पाकिस्तान की तरह केवल फिलिस्तीन के बारे में बात की। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए सरमा ने पूछा कि ऐसे बयानों वाली पार्टी भारत में सरकार बनानी चाहती या पाकिस्तान में।कांग्रेस ने अपने बयान  में यह कहा था की -फिलिस्तीनियों को मिलना चाहिए उनका अधिकार | 

कांग्रेस ने CWC बैठक के बाद एक प्रस्ताव पास कर कहा था कि मिडिल ईस्ट में हो रहे युद्ध में हजारों लोग मारे गए हैं, हमें इसका दुख है। CWC फिलिस्तीनी लोगों के जमीनी हक, स्वशासन, आत्मसम्मान और गरिमा से जीने के अधिकारों के लिए समर्थन को दोहराती है।कांग्रेस के इस प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने उसी दिन कांग्रेस पर आतंकवाद और आतंकी संगठनों के समर्थन का आरोप लगाया था। उन्होंने एक्स पर लिखा- इस रुख के साथ I.N.D.I.A  गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी ने खुद को देश के सामने उजागर कर दिया है। कांग्रेस देश और उसके नागरिकों की रक्षा कैसे करेगी जब वह खुले तौर पर हिंसा के साथ खड़ी है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.