पब्लिक फर्स्ट। दिल्ली
Earthquake in Delhi-NCR: आज यानि 15 अक्टूबर रविवार को दोपहर करीब चार बजे एक बार फिर दिल्ली-NCR और इसके आस पास के इलाकों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। आपको बता दें कुछ देर पहले आए भूकंप के ये झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के कई और शहरों में भी घरती कांपी। अब तक मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में भी भूकंप की इस कंपन को महसूस किया गया।
2 हफ्ते में दूसरी बार आया भूकंप
दिल्ली एनसीआर में आये इस भूकंप की तीव्रता को यदि रिक्टर स्केल पर नापा जाए तो रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई है। बता दें दिल्ली-NCR और इसके आस पास के इलाकों में यह झटके 4 बजकर 8 मिनट पर महसूस किए गए। वैज्ञानिकों के अनुसार इस भूकंप का केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद में था। आज आने वाला भूकंप दिल्ली वासियों के लिए कोई नई बात नहीं है क्योंकि 2 हफ्ते में यह दूसरा मौका है, जब दिल्ली-एनसीआर और उसके आसपास के इलाकों में धरती कांप उठी।