पब्लिक फर्स्ट। तेलंगाना

इस वर्ष के अंत में देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है। इन्हीं में से एक है तेलंगाना जहाँ 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 52 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट रविवार को जारी कर दी है। जिसके बाद से ही पूरे प्रदेश की सियासत में सनसनी फेल गई है। भाजपा पार्टी ने राज्य से आने वाले 4 में से 3 सांसदों को भी टिकट दिया है। इनमें करीमनगर से सांसद और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को करीमनगर से टिकट दिया है।

इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने दो अन्य सांसदों सोयम बापू राव को बोआथ और धर्मापूरी अरविंद को कोरातला से प्रत्याशी के रूप में तेलंगना के सियासी रण में उतरा है। हालाँकि अब तक पार्टी हाईकमान ने चौथे सांसद केंद्रीय मंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्‌डी को लेकर अभी कोई फैसला नहीं आया है। जैसा की सबको उम्मीदें थी राज्य के फायरब्रांड हिन्दूवादी नेता टी राजा सिंह को गौशमहल से प्रत्याशी बनाया है।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.