पब्लिक फर्स्ट । रीवा। अर्पित पाण्डेय

भ्रष्टाचार, शिक्षा और विकास के मुद्दे को भुनाकर दिल्ली और पंजाब में अपनी सरकार बनाने वाले आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल आज समूचे देश में अपनी पार्टी के विस्तार का सपना देख रहे है, इसीलिए दिल्ली और पंजाब के बाद अब केजरीवाल की नजर मध्यप्रदेश पर बनी हुई है। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी आम आदमी पार्टी ने सभी 230 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है। इस बीच पार्टी का एक ऐसा कारनामा उजागर हुआ जिसने सबको चौंका दिया है। और अब आम आदमी पार्टी की किरकिरी हो रही है

आम आदमी पार्टी में मचा बवाल

दरअसल रीवा जिले की गुढ़ विधानसभा सीट में पार्टी को टिकट का बंटवारा करना था जिसको लेकर रीवा जिले के शीर्ष नेता प्रमोद शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी करने वाले शिवमोहन शर्मा से पैसे की डिमांड कर दी प्रमोद शर्मा ने उम्मीदवार से खुद के लिए चुनाव लड़ने का खर्च मांगा और कहा कि 10 लाख रुपए आप मुझे दीजिए और टिकट ले जाइए इस बातचीत का एक ऑडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर पर यह कहते हुए प्रमोद शर्मा सुने जा रहे हैं कि 10 लख रुपए आरटीजीएस कर दीजिए मैं दिल्ली में आम आदमी पार्टी के बड़े नेता के घर में बैठा हूं और यहीं से टिकट फाइनल होगी।

हालांकि अब ऑडियो वायरल होने के बाद प्रमोद शर्मा इसे याराना बातचीत कह रहे हैं उनका कहना है कि मित्रता बस उन्होंने पैसे की बातचीत की है ऐसा पार्टी गाइडलाइन में नहीं है की टिकट के लिए पैसे की मांग की जाए वही आम आदमी पार्टी की और से अपना बचाव करते हुए प्रमोद शर्मा ने कहा है कि वह मानहानि का केस भी दायर करेंगे।आपको बता दें गुढ़ विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने प्रखर प्रताप सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है माना यह जा रहा है कि यह टिकट पहले शिवमोहन शर्मा को मिलने वाली थी परंतु 10 लाख रुपए नहीं देने की वजह से उनकी टिकट काट दी गई।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.