पब्लिक फर्स्ट I सिंगरौली । देवसर

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में अजब गजब रंग देखने को मिल रहे है। कही नेता बागी हो रहे है, जिन्हे रोकने के लिए राजनैतिक दल टिकट में बदलाव कर रहे है तो कहीं जनता के लगातार विरोध करने के बाद भी पार्टी टिकट नहीं बदल रही। ऐसा ही कुछ मध्यप्रदेश के सिंगरौली में देखने को मिल रहा है जहां जनता का आक्रोश नेताओं पर भारी पड़ रहा है। सिंगरौली जिले के देवसर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्यासी और पूर्व विधायक राजेन्द्र मेश्राम कथूरा गांव मे वोट मांगने पहुंचे थे।

जहां लोगों ने उनके सामने ही जमकर कर उन्हीं का विरोध किया और मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। दरअसल जनता को अपने खमे में करने के लिए बीजेपी प्रत्यासी राजेन्द्र मेश्राम बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे, चुनाव जीतने के बाद रोड बनवा देंगे, ये करा देंगे वो करा देंगे। जिससे गुस्साई जनता ने पूर्व विधायक से उनके कामों का हिसाब मांग लिया। जनता ने कहा कि आप जब विधायक थे उस समय कुछ नहीं किया, अब क्या करेंगे। पिछले 18 सालों से आपकी ही सरकार है, लेकिन आज भी यहां के लोग बेरोजगार हैं। महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। अंत में बीजेपी के नेताओं को यहां तक कहना पड़ा कि वोट मत देना।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply