पब्लिक फर्स्ट I रायसेन

सिंधिया समर्थक विधायकों के भाजपा में शामिल होने के साढ़े तीन साल बाद मंगलवार शाम अचानक पूर्व मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार भाजपा जिला कार्यालय पहुंच गए। शेजवार की जानकारी मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता और समर्थक भी पहुंच गए। और भाजपा कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं का बड़ा जमावड़ा लग गया। पूर्व मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार की खबर मिलते ही भाजपा खेमों में हलचल तेज हो गई। सभी भाजपाई उनके इस कदम के अपने अलग अलग अर्थ निकाल रहे हैं।

#MP ELECTION 2023 । रुठो के सरदार रहे - शेजवार का - भाजपा के बागियो को बड़ा संदेश !

करीब साढ़े तीन साल बाद जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे, पूर्व मंत्री डॉक्टर गौरीशंकर शेजवार। शेजवार ने कहा पार्टी मेरी, कार्यालय मेरा, प्रत्याशी मेरा, चुनाव मेरा। मध्यप्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री गौरशंकर शेजवार की नाराज़गी सांची विधानसभा सीट से उनके बेटे को टिकिट ना दिये जाने से लेकर लंबे समय तक बनी रही थी, लेकिन जब इस चुनाव में बीजेपी को सबसे ज्यादा अपने लोगो से ही ख़तरा होने की आशंका हो रही है। ऐसे समय में गौरीशंकर शेजवार ने बागियों को बड़ा संदेश दे दिया है ।

https://publicfirstnews.com/wp-content/uploads/2023/11/WhatsApp-Video-2023-11-01-at-6.59.42-AM.mp4

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.