पब्लिक फर्स्ट I इंदौर
मध्यप्रदेश से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आपको बता दें इंदौर की राजेंद्र नगर पुलिस टीम ने राऊ से कांग्रेस उम्मीदवार और विधायक जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी समेत तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। नाना पटवारी पर वर्ष 2017 में किसान आंदोलन के समय हत्या की कोशिश के आरोप लगे थे।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा
इंदौर के राजेंद्र नगर पुलिस थाना क्षेत्र में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी सहित 3 अन्य लोगों पर किसान आंदोलन के समय प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला करने और उन्हें जान से मारने की कोशिश करने के आरोप है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जीतू पटवारी का भाई पिछले लंबे समय से फरार चल रहा था। जिसके बाद पुलिस ने नाना पटवारी के खिलाफ स्थाई वारंट जारी कर दिया था और अब उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। जीतू पटवारी किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे मध्य प्रदेश कांग्रेस के काफी बड़े नेता माने जाते हैं।