• वर्षा का अंतिम नक्षत्र 27 सितंबर शुक्रवार से प्रारंभ हो रहा है
  • हस्त नक्षत्र में वर्षा प्रवेश इस तिथि को प्रवेश करेगी
  • वर्षा का यह आठवां एवं अंतिम नक्षत्र है
  • मेघमाला ग्रंथ के अनुसार भारतीय मौसम आठ नक्षत्र में बारिश कराता है आद्रा नक्षत्र से प्रारंभ हुई हुई वर्षा हस्त नक्षत्र तक बारिश कराती है शुक्रवार से वर्षा का अंतिम नक्षत्र हस्त प्रारंभ हो रहा है दिन में 11:11 पर सायन सूर्य हस्त नक्षत्र में प्रवेश करेंगे बोलचाल की भाषा में इस नक्षत्र को हाथी वर्षा कहते हैं ।
  • ⁠इस नक्षत्र में बारिश के विचित्र रूप देखने को मिलते है विचित्र वर्षा के प्रभाव से कहीं धूप छांव वाली बारिश होती है ।
  • ⁠हाथी उड़ेल उड़ेल कर पूरे खेत, खलिहान ,नदी, तालाब ,पोखरो की आवश्यकता पूरी कर देता है । हाथी लबालब भरता है जहां पर पानी की कमी होगी वहां बारिश होगी ।
  • ⁠यह नक्षत्र 11 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें 7 दिन बारिश के योग रुक-रुक कर बनेंगे ।
  • हस्त नक्षत्र में मेघमाला ग्रंथ के अनुसार स्त्री, स्त्री -संज्ञयक, सूर्य चंद्र योग का प्रभाव रहेगा इस नक्षत्र में वर्षा का वाहन जातक अर्थात पपीहा होगा ।
  • ⁠यह अल्प दृष्टि के योग बनता है वर्षा का यह आठवां एवं अंतिम नक्षत्र है इसके अतिरिक्त 18 से 25 अक्टूबर तक आकाशीय ग्रह स्थिति के अनुसार वायु बदल चाल खंड दृष्टि के योग भी बनेंगे।

.
पंडित विनोद गौतम
ज्योतिष मठ संस्थान, भोपाल
9827322068

publicfirstnews.com.

Share.
Leave A Reply