पब्लिक फर्स्ट I दिल्ली

कल देर रात तेज भूकंप से भारत और भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भूकंप के चलते काफी देर तक धरती कांपी। जिस कारन भरी तबाही हुई है। आपको बता दें भारत में दिल्ली-NCR के साथ साथ पंजाब, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में भी नेपाल के झटके महसूस हुए है। राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र यानि (नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी) के मुताबिक कल आए भूकंप का केंद्र नेपाल के जाजरकोट जिले के लामिडांडा इलाके में था।

शुक्रवार देर रात नेपाल एक बार फिर आए 6.4 तीव्रता वाले इस भूकंप से जान माल का भारी नुकसान हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप के कारण नेपाल में कई इमारतें ढह गई हैं। जिससे तबाही का आलम यह है कि अब तक 129 लोगों की मौत हो चुकी है। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने भूकंप के कारण हुआ तबाही में जान गवाने वाले लोगों और पीड़ित परिवार के लिए अपना दुख व्यक्त किया

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.