पब्लिक फर्स्ट I राजस्थान
चुनाव के बीच राजस्थान में अब एक नया मुद्दा गरमा रहा है। दरअसल राजस्थान की सियासत में भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय और प्रसिद्ध चेहरों में शुमार राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को एक चुनावी सभा के दौरान बड़ा बयान दिया। उन्होंने शुक्रवार को एक जनसभा के दौरान जनप्रतिनिधि के तौर पर अपने बेटे और सांसद दुष्यंत राजे की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि वह अब ‘रिटायर’ हो सकती हैं।
वसुंधरा के रिटायरमेंट वाले इस सांकेतिक बयान ने सियासी खेमों की हलचल बड़ा दी थी, लेकिन अब वसुंधरा राजे ने राजनीति से रिटायरमेंट वाले बयान से यू टर्न ले लिया है। कल दिए अपने रिटायरमेंट वाले बयान पर वसुंधरा राजे सिंधिया ने आज मीडिया के सामने प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा- मैंने रिटायरमेंट वाली बात हंसी मजाक में यूँ ही कह दी थी, मैंने ऐसा अपने बेटे दुष्यंत की परिपक्वता के संदर्भ में कहा था। अगर मुझे राजनीति से रिटायरमेंट ही लेना होता तो नामांकन क्यों भरती।