पब्लिक फर्स्ट,अजमेर। देश में विधानसभा चुनाव को लेकर अभी गर्मागर्मी चल रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानी 31मई को राजस्थान में थे। इस दौरान लंबे समय के बाद एक ही मंच पर पीएम मोदी के साथ राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी नजर आई। भाजपा के दो दिग्गज नेताओं को एक ही मंच में देख कर जयपुर के सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है। जिसके बाद कयास लगने शुरू हो गए कि क्या विधानसभा चुनाव में भाजपा वसुंधरा राजे के चेहरे पर एक बार फिर दांव लगा सकती है?

बतादें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल कई बार राजस्थान के दौरे पर जा चुके हैं। जहां नाथद्वारा, दौसा और भीलवाड़ा में पीएम मोदी के कार्यक्रम हुए हैं, पर उन कार्यक्रमों में कहीं भी वसुंधरा राजे नजर नहीं आई। वहीं इस बार अजमेर में अलग नज़ारा देखने को मिला। अजमेर में बुधवार यानी 31 मई को हुई जनसभा में पीएम मोदी के आने से कुछ ही देर पहले वसुंधरा मंच पर आ गई थी। जानकारी के लिए बतादें कि, इस सभा को पूर्व मुख्यमंत्री ने संबोधित नहीं किया था, पर जिस तरह उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को धकेलते हुए पीएम मोदी के नजदीक अपनी जगह बनाने की कोशिश कि उस पर संभवतः किसी का ध्यान नहीं गया।

Share.

Comments are closed.