पब्लिक फर्स्ट I दतिया
भाजपा प्रत्याशी व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दतिया वालो के साथ अन्याय कर जो पाप किया है उसका दंड जनता उसे जरूर देगी। कांग्रेस भ्रम फैलाकर सोच रही है कि वह इस पाप के दंड से बच जाएगी तो यह उसकी गलत फहमी है। डॉ मिश्रा ग्रामीण क्षेत्रों कि नुक्क्ड़ सभाओं को संबोधित कर रहे थे। डॉ मिश्रा ने सभा मे जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर भी ग्राम वासियों से सीधा संवाद किया। डॉ मिश्रा रविवार को ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम खटोला,राजा पुर,हमीर पुर,कला पुरम सहित अन्य क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करने पॅहुचे।
मिश्रा की नुक्क्ड़ सभाओं में उमड़ी भारी भीड़
डॉ मिश्रा के वहा पहुँचते ही ग्रामवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। ढोल- नगाड़ों के बीच डॉ मिश्रा को लोगो ने फूल मालाओं से लाद दिया। डॉ मिश्रा ने नुक्क्ड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जितना अन्याय दतिया के साथ किया शायद ही किसी अन्य जिले के साथ किया होगा। यह जो कांग्रेस प्रत्याशी है राजेन्द्र भारती यह यहां 10 साल विद्यायक रहे। इनके पिता जी 25 साल यहां विद्यायक रहे। कुल 35 साल भारती परिवार ने यहां कि बागडोर संभाली। लेकिन दतिया के लिए किया क्या?कुछ नही।अरे बड़ी सुविधाएं देना तो दूर मूलभूत सुविधाओं तक के लिए दतिया वालो को तरसा दिया।
न पीने के लिए साफ पानी दिया न चलने की अच्छी सड़क दी। बिजली कि हालात यह थी कि बिजली कब आएगी किसी को पता ही नही होता था।स्वास्थ्य का हाल यह था कि चार कमरों का अस्पताल था वहां भी डॉक्टर मिल जाय तो बड़ी बात होती थी। दतिया वालो कि ऐसी हालत कर रखी थी जैसे वह गुलाम हो। कांग्रेस ने उन्हें इंसान समझा ही नही। सुविधाए तो दी नही लेकिन गुंडा राज जरूर दिया।
दतिया वालो का जीना हराम करके रखा था। डकैत हजरत,हन्नी,राम बाबू का गिरोह ऐसे घूमता था जैसे उनका यहाँ राज हो। दिनदहाड़े गैंग वार में आधा दर्जन लोग मार दिए जाते थे। बड्डे रावत,राजू कुशवाह जैसे न जाने कितने लोगों को सरेआम मौत के घाट उतार दिया जाता था।
दतिया कि सड़कों पर गुंडों कि हुकूमत चलती थी।यह सब था कांग्रेस के कारण। दतिया कि इस हालत के जिम्मेदार ही वही थे, जो मुझे आज गाली देते घूम रहे है। डॉ मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का दतिया के साथ अन्याय यही खत्म नही हुआ। 15 महीने जब कमलनाथ की सरकार रही तब भी कांग्रेस ने दतिया के अन्याय किया। दतिया कि 2600 करोड़ की नहर योजना कमलनाथ अपने छिंदवाड़ा ले गए। दतिया में नगर निगम बनाने का प्रस्ताव खारिज कर दिया।पत्रकारिता विश्वविद्यालय खुलने नही दिया। रिंगरोड बनने का प्रस्ताव ही खारिज कर दिया।दतिया के साथ इतना अन्याय करने वाले आज यह कह कर वोट मांगते घूम रहे है कि हमे वोट दो हम विकास करेंगे।
डॉ मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने दतिया के साथ जो अन्याय कर पाप किया है वह यहां की जनता भूली नही है। कांग्रेस को अपने पाप की कीमत चुकानी होगी।दतिया कि जनता यहां एक बार फिर कमल का फूल खिलाकर कांग्रेस को उसके पापों कि सज़ा देगी
कांग्रेस ने केवल योजनाओं को बंद करने का काम किया
डॉ मिश्रा ने कहा कि 15 महीने कांग्रेस कि सरकार थी तो उसने केवल दो ही काम किये भ्र्ष्टाचार व जनहितैषी योजनाओं को बंद करना। डॉ मिश्रा ने लोगो को चेताते हुए कहा कि पिछली बार कि तरह इस बार गलती मत कर देना। कांग्रेस को वोट दिया तो यह सबसे पहले आपकी सभी योजनाओं को ही बंद करेंगे। न बहनों के खाते में पैसे आयंगे ओर न खेत वालो के बैंक में पैसे।
डॉ मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस कभी विकास के मुद्दे पर चुनाव नही लड़ती। नही किया न। वो फिर आपके पास आएंगे लेकिन विकास कि बात नही करँगे,आपको भय व भ्रम में डालकर वोट मांगेंगे। लेकिन आपको इनके जाल में फंसना नही है।आप भी जानते है भारती परिवार के लिए राजनीति सेवा का माध्यम नही केवल धंधा है।
डॉ मिश्रा ने केंद्र व राज्य कि भाजपा सरकारों कि जन कल्याणकारी योजनाओं कि जानकारी भी उपस्थित लोगों से ली। उन्होंने महिलाओं से पूछा सभी को लाडली बहन योजना का लाभ मिल रहा है कि नही। सभी महिलाओं ने हाथ उठाकर ‘हा’ बोला। उन्होंने किसानो से पूछा खातों में 10 हज़ार रुपए आ रहे है कि सभी किसानो के एक साथ ‘हा’ से सभा स्थल गूंज गया।डॉ मिश्रा ने कहा कि लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस मिल रहा है यह सभी को पता है। लाडली आवास योजना भी लागू है एक भी बहन आने वाले दिनों में बिना आवास कि नही रहेगी।हमे हर वर्ग की चिंता है,भाजपा सरकार ने ऐसा कोई वर्ग नही जिसकी जिंदगी में खुशहाली लाने का काम नही किया हो। हमने अपना काम किया, अपना फर्ज ईमानदारी से निभाया अब आप की बारी है। याद रखना आप का वोट दतिया व प्रदेश का भविष्य तय करेगा।