पब्लिक फर्स्ट I गुना ।

इन दिनों प्रदेश का चुनावी पारा गर्मा हुआ है। क्योंकि आगामी 17 नवंबर को मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों पर मतदान होना है। जिसके चलते 15 नवंबर को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का दौरे थम जाएगा। इसलिए बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत अन्य सभी राजनैतिक दलों के बड़े चेहरे चुनाव प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुना में आयोजित जनसभा में भी गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा को अपने नज़दीक बैठाया।

PM मोदी की जनसभा

इससे पहले उन्होंने मंच के नीचे तथा मंच पर काफ़ी देर बातचीत की ।सियासी गलियारों में इस मुलाक़ात को लेकर कई तरह की चर्चाएँ है। PM मोदी ने ग्वालियर चंबल संभाग में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति को लेकर डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा से विचार विमर्श किया। PM नरेंद्र मोदी ने डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा से जिस तरह की मुलाक़ात की है उसे लेकर ग्वालियर चंबल संभाग में सियासी पारा भी गरम हो गया है। PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह डॉक्टर मिश्रा पर काफ़ी भरोसा करते हैं। यही वजह है कि UP और गुजरात के चुनाव में उन्हें विशेष ज़िम्मेदारी दी गई थी।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.