पब्लिक फर्स्ट I दतिया
जैसे जैसे मतदान का दिन पास आता जा रहा है दतिया में कांग्रेस बिखरती जा रही है। अब तक कांग्रेस के कई बड़े नेता डॉ नरोत्तम मिश्रा के समर्थन में कांग्रेस छोड़ चुके है। गुरुवार को कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा, जब पार्टी कि पूर्व जिलाध्यक्ष व दो बार पार्षद रही श्रीमती उषा नाहर ने भाजपा का दामन थाम लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कि कोई रीति- नीति नही है। कांग्रेस के साथ किसी का भविष्य नही है। मैंने दतिया में अमन,शांति व विकास के लिए डॉ नरोत्तम मिश्रा को समर्थन देने के लिए कांग्रेस छोड़ने का फैसला लिया है।
श्रीमती नाहर गुरूवार को अपने समर्थकों के साथ जिला भाजपा कार्यालय पहुची । जहाँ उनका स्वागत भाजपा प्रत्याशी व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने किया।डॉ मिश्रा ने श्रीमती नाहर को भाजपा कि सदस्यता दिलाई। भाजपा में शामिल होने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस कि न कोई रीति-नीति है और न कोई सिद्धांत।दतिया,प्रदेश यहां तक कि देश भी कांग्रेस के हाथों सुरक्षित नही है।कांग्रेस का एक ही काम है भय,भ्रम फैलाना और झूठ बोलना ।
डॉ नरोत्तम मिश्रा के काम व व्यवाहर से प्रभावित होकर ही मैंने भाजपा में आने का फैसला लिया है।डॉ मिश्रा बिना भेद भाव सबकी मदद करते है विकास करते है। मैं एक बार फिर दतिया वासियों को कहना चाहती हूँ कि दतिया में अमन,शांति व विकास चाहिए तो डॉ मिश्रा को ही विजयी बनाए। बता दे कि पिछले एक पखवाड़े में ही कांग्रेस महासचिव भानू ठाकुर,सचिव अनिल भार्गव वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुरुदेव गुप्त कांग्रेस सरपंच व अवधेश नायक के करीबी दिनेश शर्मा,जिला सचिव राजकुमार जाटव, शेर सिंह कुशवाह सहित सहित अनेक नेता व सैकड़ो कार्यकर्ता भाजपा का दामन थाम चुके है।