पब्लिक फर्स्ट I डिंडोरी । अनिल साहू
दीपावली के बाद आगामी 17 नवंबर को मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है, जिसके चलते राजनैतिक दलों ने अपने बड़े चेहरों को मध्यप्रदेश के चुनावी रण में उतार दिया है। प्रदेश के नेताओं के साथ साथ केंद्रीय नेतृत्व तक सभी चुनाव के प्रचार में जुटे हुए है। लेकिन अपने विरोधी प्रत्याशी को पीछे छोड़ने के छककर में राजनैतिक दलों के कार्यकर्त्ता और समर्थक दूसरे दलों से भीड़ जाते है।
ऐसा ही कुछ तहसील मुख्यालय बजाग में सभा के दौरान कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी के साथ हुआ। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक आपस में भीड़ गए और उनके बीच जमकर झड़प। दरअसल जब एक ही मंच पर दोनों दलों के समर्थक आमने सामने आये दोनों प्रत्याशी के कार्यकर्ता झगड़ने लगे। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया, और मामला संभाला। ये विवाद डिंडोरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार मरकाम के कार्यकर्ता और निर्दलीय प्रत्याशी जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते के कार्यकर्ताओं के बीच हुआ।