पब्लिक फर्स्ट I बुरहानपुर । रिज़वान अंसारी
निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन सिंह चौहान के पोस्टर फाड़ने का विवाद लालबाग थाने पहुंचा दरअसल एक निजी संपत्ति से सरकारी कर्मचारियों द्वारा पोस्ट पढ़ा गया जिसके बाद तहसीलदार ने पहुंचकर पंचनामा बनाया। बुरहानपुर में विधानसभा चुनाव लगतार प्रत्याशी पोस्टर हटाने -फाड़ने का दौर जारी है, दरअसल भाजपा के निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन सिंह चौहान के पोस्टर लालबाग मामू कॉलोनी में नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा निजी संपत्ति से भी हटा दिए गए,
इससे आक्रोशित हर्षवर्धन सिंह चौहान के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में लालबाग थाने पहुंच गए स्थिति को देखते हुए लालबाग पुलिस ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्शन लिया मौके पर तहसीलदार रामलाल पगार पहुंचे तो पाया कि सरकारी कर्मचारियों द्वारा त्रुटि पूर्वक यह काम किया गया है वही हर्षवर्धन सिंह चौहान के समर्थक वरिष्ठ नेता मनोज तारवाला ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी निर्दलीय प्रत्याशी की जन समर्थन से घबरा गई है और उनके कार्यकर्ता इस तरह से निर्दलीय प्रत्याशी को परेशान कर रहे हैं तारवाला ने कहा कि नगर निगम आयुक्त के द्वारा पहले भी निर्दलीय प्रत्याशी को झंडा बैनर फाड़ का नुकसान पहुंचाया गया है।
इसकी शिकायत हमने चुनाव आयोग से की है लेकिन सत्ता होने के कारण हमारी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है वहीं जिस कार्यकर्ता के घर से बैनर पोस्टर खड़े गए उसने कहा कि मैं जब कर्मचारियों को मना कर तो उन्होंने मुझे धमकी वाले लेज में कहा कि जो करना है कर लो वही तहसीलदार रामलाल पगार ने कहा कि मामले में पंचनामा बना लिया गया है तब जाकर बड़ा विवाद शांत हुआ।