पब्लिक फर्स्ट I दिल्ली I

बीते दिनों दिल्ली में प्रदूषण इतना ज्यादा बढ़ गया था कि लोगों को साँस लेने में भारी दिक्क्त का सामना करना पद रहा था। हालत इतने ख़राब हो चुके थे की कई दिनों तक स्कूल भी बंद करने पड़े। इसलिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के चलते सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली और दिल्ली के आसपास के इलाकों में पटाखे चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन इसके बावजूद दिल्लीवासियों ने सभी नियमों को तांक पर रखते हुए और सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए जमकर आतिशबाजी की।

दिल्ली में जमकर चले पटाखे

दीपावली के शुभ अवसर पर दिन में दिल्ली का माहौल शांत था, लेकिन रात में दिल्ली के लोगों ने जमकर पटाखे जलाए जिस के बाद राष्ट्रीय राजधानी में धुंध और धुंएँ की मोटी परत छा गई, जिससे पूरे शहर में भारी प्रदूषण फैल गया। और लोगों को फिर साँस लेने में दिक्कत का सामान करना पड़ा। दिवाली के एक दिन बाद दिल्ली में बढ़े प्रदूषण पर केजरीवाल सरकार ने आपातकालीन बैठक बुलाई गई है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने देश वासियों से महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को प्रदूषण का स्तर बढ़ गया।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.