पब्लिक फर्स्ट। भोपाल ।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी दिन राजनैतिक दल जोरों शोरों से चुनावी प्रचार में जुटे हुए है। हालांकि आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का दौर थम चूका है। चुनावी जनसभाओं और रैलियों के दौरान भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत सभी राजनैतिक जमकर एक दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे थे। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष के महागठबंधन ‘I.N.D.I’ पर तंज कस्ते हुए कहा इंडी गठबंधन नफरत फैला रहा है।
गठबंधन में शामिल पार्टियां और नेता आपस में लड़ रहे हैं, विपक्ष के इंडी गठबंधन में आंतरिक कलह मची हुई है। शिवराज ने आगे कहा मैं नहीं, अखिलेश यादव कह रहे हैं, “कांग्रेस घटिया पार्टी है।” आपस में ही इनकी हालत ऐसी हो गई है कि रोज जूतम पैजार हो रही है। एक दिल के टुकड़े हजार हुए कोई इधर गिरा कोई उधर गिरा।
2 Comments
Free analysis of your website https://zetds.seychellesyoga.com/info
Web Development Wizards https://zetds.seychellesyoga.com/info