पब्लिक फर्स्ट। भोपाल ।

बीते दिन, इजरायली सेना गाजा के अल शिफा अस्पताल में पहुंची थी। जिसके बाद इजराइली सेना ने एक दावा किया। इजरायल गाजा के अल शिफा अस्पताल के भीतर कमांड सेंटर और हथियार होने का दावा कर रहा है। हालांकि, हमास ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है और उन्होंने इजरायली सेना के आरोपों को ‘झूठ और सस्ता प्रचार’ बताया है।

इसके साथ ही, इजरायली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने अस्पताल में मिले हथियारों की खोज जारी रखने का दावा किया है और उन्होंने बताया कि उनके सैनिक इसमें जुटे हुए हैं। डेनियल हगारी ने तलाशी के दौरान खुफिया जानकारी जुटाने वाले उपकरण, सैन्य साजो-सामान, और कई हथियारों मौजूद होने का दावा भी किया है और बताया कि एक ऑपरेशनल मुख्यालय भी मिला है।

जहां से हमास से ताल्लुक रखने वाले सामाना और उनकी वर्दियां मिली हैं। इस परिस्थिति को दर्शाते हुए इजरायली सेना ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें अस्पताल के भीतर एक इमारत के गुप्त कमरे में ऑटोमेटिक हथियार, गोला-बारूद और जैकेट होती हैं, और डेनियल हगारी ने इसे आतंक फैलाने के लिए का संकेत माना है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.