पब्लिक फर्स्ट | जयपुर |

जयपुर में बरसात के साथ छाया कोहरा, सर्द हवाओं से ठिठुरन, शाम को फिर बदलेगा मौसम

दो दिन पहले एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने बारिश का नया रिकॉर्ड बना दिया। जोधपुर में पिछले 12 साल में इतनी बारिश नवंबर के महीने में नहीं हुई, जितनी रविवार और सोमवार को हुई। इसी तरह कोटा में भी ये दूसरा मौका है। जब 12 साल में नवंबर की सर्वाधिक बारिश हुई हो।

जयपुर में भी सुबह कोहरा छाया। इसके बाद से बूंदाबांदी जारी है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस सिस्टम का असर राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में आज और रहेगा। देर शाम से पश्चिम और दक्षिण राजस्थान के जिलों में मौसम साफ होने लगेगा और उसके बाद घना कोहरा छा सकता है। PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.