पब्लिक फर्स्ट । भोपाल ।

“हमारे पाठ्यक्रम से विक्रमादित्य का हिस्सा गायब कर दिया गया “

मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विधानसभा में कांग्रेस की सरकारों और नीतियों को बुरी तरह धो डाला ।
सीएम मोहन यादव के सवालों में सनातन संस्कृति और भारतीय के गौरवशाली इतिहास के साथ आज़ादी के बाद की कांग्रेस सरकारों द्वारा की गई एतिहासिक गलती पर आक्रोश आता है ।

सीएम मोहन यादव ने सदन में कहा कि –

विक्रमादित्य का न्याय, विक्रमादित्य की वीरता, विक्रमादित्य की दानशीलता, उनके पराक्रम उनके पौरुष, कोई कल्पना कर सकता है कि एक व्यक्ति में कितने गुण हो सकते हैं।
लेकिन कांग्रेस सरकारों ने इन्हें कभी नहीं सामने लाने दिया ।

लॉर्ड मैकाले की साज़िश को कांग्रेस ने क्यों आगे बढ़ाया ?

नई शिक्षा नीति को लेकर 1837 में लॉर्ड मैकाले ने जो गलती की, कांग्रेस ने उसे दुरुस्त करने का काम नहीं किया

एक आदमी एक डिग्री ले सकता है, 2 डिग्री ले सकता है,कोई बंधन नहीं है

  • नई शिक्षा नीति के तीसरे वर्ष में हमने प्रवेश किया। कागज के बजाय जो डिग्री मिले उस से जीवन में सार्थकता आए। PUBLICFIRSTNEWS.COM
Share.
Leave A Reply