- कांग्रेस के बयान पर मंत्री विश्वास सारंग ने साधा निशाना
- मौलाना के नाम परिवर्तन पर कांग्रेस के बयान पर साधा निशाना
- जहांगीरपुरी के नाम परिवर्तन पर कांग्रेस के बयान पर साधा निशाना
- गुलामी की मानसिकता कांग्रेस के दिमाग में भरी हुई है
- देश की संस्कृति से जुड़े हुए विषयों में टांग अड़ाने की आदत
- देश में गुलामी के प्रतीकों को बदलना बेहद जरूरी- सारंग
गजनीखेड़ी अब चामुंडा माता नगर, जहांगीरपुर का नाम जगदीशपुर होगा
मध्य प्रदेश में फिर से नाम बदलने की राजनीति फिर से चर्चा में है। रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनसभा में उज्जैन के 3 गांवों के नाम बदलने का ऐलान किया। बड़नगर में आयोजित जनसभा में सीएम ने कहा- ‘सरकार ऐसे स्थानों के नाम बदलने का काम करेगी, जिनका नाम लेने में जुबान अटकती है या कलम अटक जाती है।’
सीएम ने ऐलान किया कि बड़नगर के गजनीखेड़ी गांव का नाम चामुंडा माता नगर, मौलाना गांव का नाम विक्रम नगर और जहांगीरपुर का नाम जगदीशपुर किया जाएगा। यादव ने यहां सीएम राइज स्कूल का उद्घाटन किया। इसका नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी भी मौजूद थे। सीएम ने चामुंडा माता मंदिर में पूजी की और इसे ऐतिहासिक धरोहर के रूप में विकसित करने की घोषणा की। कलेक्टर से विकास के प्रस्ताव मांगे।
मौलाना लिखते हैं तो पेन अटकता है : सीएम सीएम ने मौलाना गांव का जिक्र करते हुए कहा कि यहां के लोग अपने बलबूते पर प्राइवेट सेक्टर में इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट से जुड़े काम करते हैं। पंजाब हरियाणा में जो मशीन नहीं मिलती, वो मशीन मौलाना में मिल जाती है, पर नाम लिखते हैं तो पेन अटकता है। इसलिए लोगों से ही पूछा इसका नाम क्या किया जाए। सम्राट विक्रमादित्य का नाता होने के कारण इसका नाम विक्रम नगर किया जाएगा।
PUBLICFIRSTNEWS.COM