पब्लिक फर्स्ट | भोपाल |

बोले- कांग्रेस के लोगों का पेट दुखता है, सिंघार बोले- दो लाख बहनें कम कर दीं

नई सरकार बनने के बाद लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक पर जारी की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1576.61 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। साथ ही सामाजिक न्याय विभाग की 12 पेंशन स्कीम के 56 लाख हितग्राहियों को 341 करोड़ ट्रांसफर किए। इस पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- नई सरकार ने दो लाख लाड़ली बहनें कम कर दीं।

सीएम डॉ. मोहन ने कहा- ‘सरकार लाड़ली बहना की राशि डाल रही है, पता नहीं कांग्रेस के लोगों का पेट क्यों दुखता है। कहते हैं कि दे ही नहीं सकते…। जब आज राशि देते देख रहे तो कहते हैं कि अब दे दी, अगली बार नहीं देंगे। तुम उम्मीद में बैठे रहो, हम हर बार देते रहेंगे। तुमने तो कभी नहीं दी, देने वालों पर उंगली उठाते हो।’ सीएम ने कहा- ‘अपने बाप का क्या जाता है, राम की चिड़िया राम के खेत खाओ मोरी चिड़िया भर-भर पेट। आपका है आपको ही दे रहे हैं।’ publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply