एक्टर अरुण गोविल को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है. अरुण ने शो रामायण से घर-घर में नाम कमाया. आज भी लोग उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं. 22 जनवरी को हुए राम मंदिर के उद्घाटन में अरुण गोविल भी शामिल हुए थे. हालांकि, वो राम लला के दर्शन नहीं कर पाए थे. अरुण गोविल ने खुद इस बारे में बताया है. अरुण गोविल से उनकी अयोध्या विजिट के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सपना तो भैया पूरा हो गया पर मुझे दर्शन नहीं हुए. मैं कुछ नहीं कह सकता इस समय.

ayodhya #rammandir #ramlala #arungovil #pranpratishtha #arungovil #news #hindi #hindinews #latestnews #latestupdates #india

Share.

Comments are closed.