लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को आयकर विभाग से एक बार फिर नया नोटिस मिला है. इसमें आकलन वर्ष 2014-15 से 2016-17 तक के लिए 1,745 करोड़ रुपये के टैक्स की मांग की गई है. सूत्रों ने रविवार को ये जानकारी दी जिसके अनुसार आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस से अब तक कुल 3,567 करोड़ रुपये के कर की मांग की जा चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, ताजा नोटिस 2014-15 (663 करोड़ रुपये), 2015-16 (करीब 664 करोड़ रुपये) और 2016-17 (करीब 417 करोड़ रुपये) से संबंधित हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने राजनीतिक दलों को मिलने वाली कर छूट समाप्त कर दी है और पार्टी पर कर लगा दिया है. सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसियों द्वारा छापे के दौरान कांग्रेस के कुछ नेताओं से जब्त की गई डायरियों में की गई ‘थर्ड पार्टी की एंट्रीज़’ के लिए भी कांग्रेस पर कर लगाया गया है.
Monday, March 24
Breaking News:
- #MP FIRST | मोहन कैबिनेट के अहम फैसले, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी जानकारी
- #YOGI | योगी सरकार के कैसे रहे ये 8 साल – जानिए
- #UP FIRST उत्तर प्रदेश निवेश हब के रूप में उभरता राज्य
- #j&k”कारगिल में स्कूलों की फिर से शुरुआत: बच्चों की मुस्कान और उत्साह!”
- #BHOPAL | संकट मोचक नाम तिहारो – महिला के लिये संकटमोचक बने मंत्री विश्वास सारंग ।
- #MP|”25 मार्च: एक नई प्रेरणा का जन्म,सफलता के प्रतीक: डॉ. मोहन यादव का जन्मदिन मनाएं!”
- #MP।”महाकाल के दर्शन: नाजिया का गंगा-जमुना तहजीब का संदेश”
- #YOGI | क़ानून व्यवस्था पर सीएम योगी सख्त – लखनऊ पुलिस कमिश्नर को फटकार ।
- #CRIME | हमीरपुर के वीआईपी रोड से चोरी हुई बोलोरो गाड़ी |
- #MP | विकास पथ पर तेज़ी से बढ़ रहा है मध्यप्रदेश- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ।