लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को आयकर विभाग से एक बार फिर नया नोटिस मिला है. इसमें आकलन वर्ष 2014-15 से 2016-17 तक के लिए 1,745 करोड़ रुपये के टैक्स की मांग की गई है. सूत्रों ने रविवार को ये जानकारी दी जिसके अनुसार आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस से अब तक कुल 3,567 करोड़ रुपये के कर की मांग की जा चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, ताजा नोटिस 2014-15 (663 करोड़ रुपये), 2015-16 (करीब 664 करोड़ रुपये) और 2016-17 (करीब 417 करोड़ रुपये) से संबंधित हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने राजनीतिक दलों को मिलने वाली कर छूट समाप्त कर दी है और पार्टी पर कर लगा दिया है. सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसियों द्वारा छापे के दौरान कांग्रेस के कुछ नेताओं से जब्त की गई डायरियों में की गई ‘थर्ड पार्टी की एंट्रीज़’ के लिए भी कांग्रेस पर कर लगाया गया है.
Wednesday, September 18
Breaking News:
- यूपी में उपचुनाव से पहले बसपा की बड़ी बैठक।
- राजधानी रायपुर में SI अभ्यर्थियों का प्रदर्शन।
- बुलडोज़र रुका नही है भाई । समझ लो नहीं तो पछताओगे ।
- बारिश के चलते ग्वालियर में स्कूलों की छुट्टी।
- जम्मू-कश्मीर की 24 सीटों पर 9 बजे तक 11% वोटिंग।
- JOLLY LLB का इक़बाल क़ादरी जैसा केस रायबरेली मे !!
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 सितम्बर को आयेंगी उज्जैन।
- मदरसा एक्ट पर आज ‘सुप्रीम’ सुनवाई । जानिए मामला ।
- ग़ाज़ियाबाद में आज गजब ही नौकरी मिलेंगी ।
- प्रयागराज में आज बंद रहेंगे स्कूल । जानिए वजह ।