>सीएम निवास में भव्य रूप में तीजा पोला तिहार मनाया जाएगा
>मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर और दुर्ग जिला का दौरा करेंगे
सीएम निवास में मनाया जाएगा तीजा पोला तिहार
सीएम निवास में भव्य रूप में तीजा पोला तिहार मनाया जाएगा। तीजा पोला तिहार पर महतारियों को सौगात मिलेगी। सीएम साय महतारी वंदन की 7वीं किश्त जारी करेंगे।
मुख्यमंत्री साय रायपुर और दुर्ग जिले के दौरे पर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर और दुर्ग जिला का दौरा करेंगे। सुबह 11 बजे से सीएम हाउस में तीजा पोला तिहार मनाया जाएगा। इसके बाद सीएम साय 2.30 बजे दुर्ग जिला के धमधा तहसील जाएंगे। 3 बजे पोला महोत्सव में शामिल होंगे। शाम 4.30 बजे वापस सीएम आवास लौटेंगे।
PUBLICFIRSTNEWS.COM