मप्र के मुख्यमंत्री. मोहन यादव आज जम्मू में चुनाव प्रचार पर जायेंगे । सीएम मोहन यादव जम्मू के सांबा जिले की सांबा विधानसभा में जनसभा करेंगे ।

जारी कार्यक्रम के अनुसार :

  • सीएम मोहन भाजपा उम्मीदवार सुरजीत सिंह सलाथिया के समर्थन में 2 जनसभाओं को करेंगे संबोधित ।
  • दोपहर 12:25 बजे जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के सांबा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी श्री सुरजीत सिंह सलाथिया के समर्थन में मॉडर्न एजुकेशन इंस्टीट्यूट, घगवाल में जनसभा*
  • शाम 4 बजे सांबा विधानसभा के गुर्हा सलाठिया रामलीला मैदान में प्रत्याशी श्री सुरजीत सिंह सलाथिया के समर्थन में जनसभा |
  • रात्रि 8.20 बजे जम्मू से भोपाल आगमन |

सीएम मोहन यादव अपनी आक्रामक शैली के भाषणों के लिये विख्यात है । भाजपा आला कमान ने उन्हें कई महत्वपूर्ण सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार की ज़िम्मेदारी सौंपी है ।

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply