मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा

सिंग्रामपुर के लिये आज का दिन अभूतपूर्व

रानी दुर्गावती के सिंहासन कक्ष से प्रेरित पहली ओपन-एयर कैबिनेट आज

मातृ शक्ति को पूर्ण सम्मान देते हुए स्वतंत्रता संग्राम, सुशासन, साहस जैसे क्षेत्रों में राष्ट्र के लिये योगदान के साथ प्राणोत्सर्ग करने वाली वीरांगनाओं, शासिकाओं की स्मृति को स्थायी बनाये रखने के लिये विविध प्रयास जारी

आज रानी दुर्गावती के सम्मान में मंत्रि-परिषद की बैठक दमोह के सिंग्रामपुर में उनकी जयंती पर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ पूरा मंत्री मण्डल और उच्च प्रशासनिक अमला आज दमोह के सिंग्रामपुर में

कैबिनेट के साथ रानी दुर्गावती के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रम

लाड़ली बहनो के खाते में राशि का अंतरण ।

सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के खाते में राशि का अंतरण।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राही बहनों के खाते में अनुदान राशि का अंतरण ।

विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन ।

ग्राम हरदुआ जामशा विकासखंड बटियागढ़ के उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान।

सिंगौरगढ़ किला, निदानकुण्ड जल प्रपात, प्राचीन दुर्गा माता मंदिर का भ्रमण।

कैबिनेट स्थल का डिजाईन रानी दुर्गावती के किले की भव्यता को करेगा प्रतिबिंबित।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply