मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने नगरीय निकायों में …रेहडी पटरी वालों को और मदद देने के निर्देश दिये है । मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया है कि प्रदेश में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में पिछले तीन वर्षों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए देशभर में पहले स्थान पर बना हुआ है ।


प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से नगरीय क्षेत्रों में हाथठेला चालकों रेहड़ी पटरी वालों को 10, 20 और 50 हजार रूपये तक का ऋण प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है ।
पीएम स्वनिधि योजना में अब तक 12 लाख 30 हजार हितग्राहियों को करीब 1769 करोड़ रूपये का ऋण उपलब्ध कराया गया वर्तमान में मध्यप्रदेश के 4 लाख 89 हजार पथविक्रेता सफलतापूर्वक डिजिटल लेन-देन कर रहे है । डिजिटल लेन देन से रेहड़ी पटरी वालों को 21 करोड़ रूपये का कैशबेक भी प्राप्त हुआ ।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया है कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत प्रदेश के 16 लाख 17 हजार से अधिक पथ-विक्रेताओ कों प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जन-धन योजना भवन और अन्य निर्माण श्रमिक अधिनियम प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है ।
इसी के साथ जननी सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से भी हितग्राहियों को जोड़ा गया है । प्रदेश में पीएम स्वनिधि योजना का क्रियान्व्यन 413 नगरीय निकायों में सफलतापूर्वक किया जा रहा है।


publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.