मप्र में खाद की कमी की खबरों के बीच, छतरपुर में कुछ किसानों को खाद नहीं मिलने का मामला सुर्ख़ियों में आया । हालाँकि अब इस मामले में कलेक्टर छतरपुर का बयान सामने आया है ।

कलेक्टर छतरपुर का वक्तव्य – घेराव नही हुआ
——————————————————

कल दिनांक ११ नवंबर को छतरपुर कृषि उपज मंडी में मार्कफेड के गोदाम में डीएपी खाद लेने के लिए 450 किसान एकत्रित हुए, उन सभी किसानो को सुबह 8 बजे से ही टोकन बांट दिए गए और पूरे दिन में 130 mt dap खाद टोकन के माध्यम से वितरण किया गया, इन सभी किसानो को डीएपी वितरण के पश्चात गोदाम मे डीएपी खत्म हो गया था |
dap वितरण के पश्चात शेष बचे ४० किसानो को एनपीके दिया गया था, उसके पश्चात १२ किसान शेष रह गए थे जो गोदाम में दोपहर २ बजे आए थे, उन्हें भी टोकन दिया गया था और टोकन से खाद प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया था, गोदाम में रात्रि 8.30 बजे डीएपी का वितरण बंद हुआ, डीएपी खाद ख़त्म होने के बाद यह १२ किसान खाद प्राप्त करने से वंचित रह गए, इन सभी किसानों को एनपीके प्राप्त करने हेतु समझाईश दी गई परंतु वह डीएपी खाद ही लेना चाहते थे ।

उक्त किसान अपने आवेदन लेकर खाद प्राप्त करने के लिए कलेक्टर महोदय से दूरभाष पर संपर्क किया और आवेदन देने हेतु उनके कैम्प ऑफिस आए, इन सभी किसानो के आवेदन प्राप्त किए गए और आश्वासन दिया गया कि उन्हें सुबह खाद वितरित कर दिया जाएगा ।
आज दिनांक १२ नवंबर को प्रात ९.३० बजे सभी १२ किसानो को एमपीएग्रो गोदाम से खाद वितरित कर दिया है, किसानो के द्वारा किसी प्रकार का घेराव नहीं किया गया था, शांतिपूर्ण तरीके से डीएपी खाद ही प्राप्त के लिए अपने आवेदन दिए गए थे ।

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply Cancel Reply