HIGHLIGHTS FIRST

2023-24 में हुई थी 2.20 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद

• 2024-25 में अब तक 42845 किसानों से हुई खरीद

• पिछले वर्ष की अपेक्षा 65820 मीट्रिक टन से अधिक की हो चुकी खरीद

• 48 घंटे के भीतर हो रहा किसानों का धान का भुगतान

• अब तक किसानों को किया जा चुका 543 करोड़ का भुगतान

• धान क्रय केंद्रों पर किसानों को दी जा रही पूरी सुविधा

• उत्तर प्रदेश में धान का समर्थन मूल्य 2300 रुपये

• ग्रेड ए का 2320 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हो रहा भुगतान

• इस वर्ष 117 रुपये प्रति क्विंटल अधिक एमएसपी दिया जा रहा.

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply Cancel Reply