मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बालाघाट प्रवास पर है जहां उन्होनें सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में आयोजित 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में सम्मिलित हुए और कहा कि कुलपतियों के पद नाम बदलकर हमने कुलगुरु की परंपरा शुरू की है…. राष्ट्रवादी विचारों के साथ भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने सरकार चलाई……प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को कहा से कहा तक ले जा रहे यह पूरा विश्व देख रहा है
ग से गधा पढ़ाने लग गए गणेश कहा गए
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज के समय में ग से गधा पढ़ाते है गणेश कहा गए….हमारे समय में ग से गणेश पढ़ाते थे
गायत्री मंत्र जपते जपते कितने मंत्र आ जाते है
जब हम गायत्री मंत्र जपते है तो वाणी में कितने शब्द मंत्र के आ जाते है ….
मैं आज इस अवसर पर आपका आशीर्वाद लेने आया हूं …आप कितने अच्छे मार्ग पर चल रहे है….