केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ वासियों के लिए एक बड़ी सौगात दी है। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में सरेंडर करने वाले नक्सलियों और नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई-ग्रामीण) के तहत 15 हजार घरों के निर्माण को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों और नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवारों को राज्य की पुनर्वास नीति के तहत ये घर दिए जाएंगे।

सीएम साय ने कहा कि यह पहल नक्सवाद से तौबा करने वालों और नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवारों को मुख्यधारा में लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। ये महज मकान नहीं हैं वरन ऐसे पीड़ितों के लिए सम्मान और सुरक्षा का प्रतीक हैं।

PUBLICFIRST.COM

Share.
Leave A Reply Cancel Reply