प्रदेश के बिना बिजली कनेक्शन वाले परिषदीय विद्यालयों को इस वित्तीय वर्ष के अंत तक विद्युतीकरण से युक्त करने का अभियान तेज हो गया है। अभी प्रदेश के 14614 विद्यालय बिना बिजली कनेक्शन के हैं। इनके लिए आंगणन तैयार कर बिजली विभाग के झटपट पोर्टल पर आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों को इस समय अभियान चलाकर सभी आवश्यक व मूलभूत सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है। इसी क्रम में एक तरफ जहां सभी विद्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध कराने के लिए बजट स्वीकृत किया गया है। वहीं बिजली न होने से गर्मी में काफी दिक्कत के बीच पढ़ाई करने वाले बच्चों को भी इस बार राहत दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

PUBLICFIRST.COM

Share.

Comments are closed.