केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग दौरे पर पहुंचे हैं। सीएम देहरादून से दोपहर बाद ऊखीमठ पहुंचें। इसके बाद ओंकारेश्वर मंदिर गए,यहां उन्होंने भगवान केदारनाथ और भगवान मद्महेश्वर के दर्शन और पूजा की। साथ ही सीएम ने पांडवों का आशीर्वाद लिया।

सीएम का रुद्रप्रयाग में दो दिवसीय दौरा है। उनके यहां पहुंचने पर तीर्थ पुरोहित और स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। रविवार को सीएम शीतकालीन यात्रा की शुरुआत करेंगे।

शनिवार को मुख्यमंत्री यहां मंदिर मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले पांडव नृत्य में शामिल हुआ। इसके बाद मुख्यमंत्री रुद्रप्रयाग जिले के पर्यटक ग्राम सारी में एक होम स्टे में रात्रि प्रवास करेंगे। उत्तराखंड बनने के बाद धामी पहले सीएम हैं,जो जिले के किसी गांव में रात्रि प्रवास करेंगे। इस दौरान सीएम स्थानीय के साथ संवाद कर उनकी समस्याएं सुनेंगे। साथ ही राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराएंगे।

PUBLICFIRST.COM

Share.

Comments are closed.