मुख्य़मंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन के होमगार्ड ग्राउंड नागझिरी में पतंजलि योगपीठ के सहयोग से हो रहे। योग शिविर में शामिल हुए। उन्होंने योग गुरु परमार्थ देव महाराज के साथ मंच पर कई योग क्रियाएं कीं बता दें बुधवार से देवास रोड स्थित ग्राउंड पर करो योग रहो निरोग की थीम पर फोर्स के जवानों के लिए.योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय योग शिविर के दौरान जवानों को नैचुरोथैरेपी से जोड़ने और उनकी आहारचर्या में सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान सिविल डिफेंस की वर्कशॉप भी आयोजित की गई।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.