मध्यप्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। सत्र में विधायकों ने 1070 ऑनलाइन और 696 ऑफलाइन सवाल किए हैं। कुल 1766 प्रश्न पूछे गए हैं।
आष्टा के कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी के सुसाइड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रोल, धमकाने और प्रताड़ना देने का मामला सत्र में सबसे ज्यादा चर्चा में रहेगा। खाद संकट, सिंगरौली में कोल ब्लॉक के आसपास अडानी ग्रुप और अन्य उद्योगपतियों द्वारा औने-पौने दामों पर किसानों की जमीन खरीदने के आरोप भी सदन में गूंजेंगे।
विपक्षी कांग्रेस फरवरी में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर भी हमला करने की तैयारी में है। इसके ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के लिए नोटिस भी पेश किया है। इसके अलावा कानून व्यवस्था, महंगाई और अन्य मुद्दों पर कांग्रेस के विधायक सदन में अपना विरोध जताएंगे।
कार्यमंत्रणा समिति में तय होगा बैठकों का हिसाब
सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होने के पहले विधानसभा कार्यमंत्रणा समिति की बैठक विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और अन्य मंत्रियों और विधायकों की मौजूदगी में होगी। इसमें सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों को सदन में बात रखने के लिए समय अवधि तय की जाएगी।
सत्र में करीबन एक दर्जन विधेयक पेश होंगे
विधानसभा सत्र के दौरान सरकार करीबन एक दर्जन विधेयक पेश करेगी. विधानसभा सत्र के लिए जारी कार्ययोजना के अनुसार 16 दिसंबर के पहले दिन सत्र शुरू होने पर प्रश्नोत्तर काल होगा और इसके बाद अलग-अलग विभागों के आधा दर्जन विधेयक पेश किए जाएंगे. 17 दिसंबर को प्रश्नकाल के बाद प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. इस पर चर्चा 18 दिसंबर को होगी और इसी दिन विनियोग विधेयक 2024 पेश किया जाएगा.
कांग्रेस ने बनाई सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति
कांग्रेस ने सत्ता पक्ष को घेरने के लिए भरपूर तैयारियां की हैं. कांग्रेस विधायकों ने किसान, बिगड़ती कानून व्यवस्था, जल जीवन मिशन में गड़बड़ी, अधिकारियों के तबादलों जैसे कई मुद्दों को लेकर कई सवाल उठाए हैं. कांग्रेस आष्टा आत्महत्या मामले और विधायक निर्मला सप्रे के इस्तीफे को लेकर भी सरकार को घेरेगी. शीतकालीन सत्र के लिए विधायकों ने कुल 1766 सवाल लगाए हैं. इसमें 1070 सवाल ऑनलाइन और 696 ऑफलाइन सवाल पूछे गए हैं. इनमें तारांकित प्रश्न 888 और अतारांकित सवाल 878 हैं.
PUBLICFIRSTNEWS.COM