उत्तर प्रेदश के संभल में 46 साल पहले हुए दंगे की। फाइलें फिर से खुलने जा रही है। विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद यी फ़ैसला हुआ है कि संभल में 29 मार्च 1978 को दंगा हुआ था। दंगा कई दिनों तक चला था। दो महीने तक शहर में कर्फ़्यू लगा रहा। इस दंगे में 184 लोगों की जान गई थी। दंगे में 169 मुकदमें दर्ज हुए थे।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.