HIGHLIGHTS FIRST
सीएम मोहन और सीएम धामी सागर दौरे पर
सीएम मोहन सागर को देंगे बड़ी सौगीत
सीएम गंगा आरती कार्यक्रम में होंगे शामिल
सागर: गौरव दिवस के अवसर पर सागर शहर को दो बड़ी सौगातें मिलने जा रही हैं. सोमवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लाखा बंजारा झील के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण करेंगे. झील में हर सोमवार को होने वाली गंगा आरती में भी शामिल होंगे. इसके साथ सागर नगर निगम के नवीन भवन का लोकार्पण भी करेंगे. दोनों मुख्यमंत्रियों के आगमन को लेकर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने विधायक शैलेंद्र जैन और कलेक्टर-एसपी सहित सभा स्थल संजय ड्राइव का निरीक्षण किया. दोनों मुख्यमंत्रियों का सागर में बुंदेली परंपरा से स्वागत होगा।
दोनों मुख्यमंत्री गंगा आरती में होंगे शामिल
कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा, “मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित सभी अतिथियों का बुंदेली परंपरा से स्वागत किया जाएगा. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य नेता भी शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि, ”लाखा बंजारा झील के लोकार्पण के बाद दोनों मुख्यमंत्री संजय ड्राइव से चकरा घाट जाएंगे, जहां शाम के समय गंगा आरती करेंगे.”
ये रहेंगे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 111 करोड़ की राशि से लाखा बंजारा झील के पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण का लोकार्पण दोपहर 3 बजे करेंगे और शाम को चकरा घाट पर गंगा आरती करेंगे. इसके अलावा 22 करोड़ से ज्यादा की लागत से बने नगर निगम के नवीन भवन और जोनल कार्यालय- 2 का लोकार्पण करेंगे।
publicfirstnews.com