मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर दिल्ली स्थित उत्तराखंड निवास में श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम धामी ने कहा, भारत रत्न वाजपेयी कुशल प्रशासक, राजनीतिज्ञ एवं लोकप्रिय जन नेता होने के साथ महान वक्ता भी थे, जिन्हें समाज के सभी वर्गों के लोग सम्मान देते हैं और उनके लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि था।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी उत्तराखंड राज्य के प्रणेता रहे। उन्होंने न केवल राज्य का निर्माण किया, बल्कि राज्य विकास के लिए आधार भी तैयार किए। उनके नेतृत्व में भारत ने विश्व में अपनी नई पहचान बनाई और 21वीं सदी में मजबूती से कदम आगे बढ़ाए। उनमें सभी को साथ लेकर चलने की अद्भुत क्षमता थी।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply Cancel Reply