जहरीले कचरे पर इंदौर से धार तक आक्रोश बढ़ा तो सीएम डॉ. मोहन यादव सामने आए। उन्होंने कहा, जनता की शंकाओं को दूर करने के बाद ही कचरे का निपटान करेंगे इसलिए विषय का राजनीतिकरण न होने दें।

जहरीले कचरे पर इंदौर से धार तक आक्रोश बढ़ा तो सीएम डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) सामने आए। उन्होंने कहा, जनता की शंकाओं को दूर करने के बाद ही कचरे(Union Carbide Waste) का निपटान करेंगे इसलिए विषय का राजनीतिकरण न होने दें। उन्होेंने दावा किया कि किसी को भी नुकसान नहीं होने देंगे। कचरा बहुत पुराना है और वैज्ञानिक दृष्टि से सभी पहलुओं का अध्ययन किया, जिसमें जनता को नुकसान नहीं होना पाया गया।

कोई नुकसान नहीं

सीएम डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) ने कहा, नीरी नागपुर, एनजीआरआइ हैदराबाद, आइआइसीटी, सीपीसीबी गहन परीक्षण कर चुकी। कई रिपोर्टों के आधार पर 2013 में 10 टन कचरे का पीथमपुर(Pithampur) में निपटान ट्रायल किया। दूसरा ट्रायल रन भी सफल रहा।

कचरा निपटान ही एकमात्र विकल्प

मुख्यमंत्री ने कहा, त्रासदी कांग्रेस सरकार के समय हुई। इसके बाद भी कांग्रेस सरकार रही, पर पीड़ितों के हक में ठोस निर्णय नहीं लिए। यूका से कचरा निष्पादन नहीं कराया। हम वैज्ञानिक तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। कांग्रेस या कुछ लोगों को लगता है कचरा पीथमपुर को नुकसानदायक हो सकता है तो वह भोपाल के लिए भी नुकसानकारक होगा। निपटान ही एकमात्र विकल्प है, राजनीति न करें।

यह यूनियन कार्बाइड(Union Carbide waste disposal) का 85 एकड़ का परिसर है, जहां 2 दिसंबर 1984 को दुनिया का सबसे बड़ा औद्योगिक हादसा हुआ। आज यहां 360 मीट्रिक टन विषाक्त कचरे से आजादी की मुस्कान है। इस परिसर में 2500 पेड़ है, जो त्रासदी के बाद 40 साल में चारदीवारी में खुद पनप गए।

हर घंटे जलेगा 90 किलो कचरा, तब भी छह माह

● 2015 में रामकी प्लांट में 10 टन कचरा जलाकर ट्रायल किया, तब हर घंटे 90 किलो कचरा जलाया। इस रफ्तार से 6 माह लगेंगे।

● जल्द निपटान के लिए 180 से 270 किलो प्रति घंटे का ट्रायल होगा।

● 8 करोड़ की मल्टी इफेक्ट ई वेपोराइजर मशीन से कणों को वेपोराइज करेंगे। इसमें धुआं नहीं निकलता, दुष्परिणाम की आशंका नहीं

कचरे के निस्तारण के खिलाफ शुक्रवार को पीथमपुर बंद का ऐलान किया है। स्कूल, उद्योग और वाहनों का संचालन भी बंद रखने का निर्णय लिया है। व्यापारिक संगठनों ने भी समर्थन किया है। सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार आमरण अनशन पर बैठ गए। जयस भी विरोध में उतरा। पीथमपुर बचाओ समिति ने दिल्ली में धरना देकर विरोध दर्ज कराया।

पर्यावरण विभाग के मुख्य सचिव ने रखा अपना पक्ष

पोरवाल ने प्रबुद्धजनों के सामने सरकार की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट और जहरीले कचरा के प्रभाव की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, भोपाल से भेजे गए ट्रैकों में 70 फीसदी यूनियन कार्बाइड की मिट्टी है, जिसे डिस्पोज किया जाना है। इस मिट्टी में पाए जाने वाला केमिकल की उम्र मात्र 25 वर्ष है और यूनियन कार्बाइड के हादसे को 40 वर्ष हो चुके हैं। लिहाजा उसमें जहरीला पदार्थ होने की संभावना ना के बराबर है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply Cancel Reply