देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी ज़मीनों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए वर्ष 2024 में विशेष अभियान चलाया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त तेवर के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में 5 हजार एकड़ से अधिक सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इन सभी ज़मीनो पर धर्म के नाम पर अवैध ढांचों का निर्माण किया गया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि का मूल स्वरूप बनाए रखने के लिए यह अभियान बहुत आवश्यक है जिसमें 5 हजार एकड़ से ज्यादा ज़मीन अतिक्रमण से मुक्त हुई है और आगे भी जहां-जहां अतिक्रमण है उसे मुक्त कराने का अभियान ओर तेजी से चलेगा।
PUBLICFIRSTNEWS.COM