- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश की हत्या
- पत्रकार को कुल्हाड़ी से काटा, सिर पर ढाई इंच गड्ढा
- सेप्टिक-टैंक में लाश डालकर कर दी ढलाई
- बीजापुर में हुई इस हत्या के बाद पत्रकारों में आक्रोश
- बीजापुर नेशनल हाइवे-63 पर 4 घंटे तक चक्काजाम किया
- पत्रकार की हत्या मामले में गठित होगी SIT
- पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर का पहले गला घोंटा गया। बाद में सिर पर कुल्हाड़ी मारी। इस हमले से मुकेश के सिर पर ढाई इंच गड्ढा हो गया। हत्या के बाद लाश बैडमिंटन कोर्ट कैंपस में बने सेप्टिक टैंक में फेंक दिया। टैंक को 4 इंच कंक्रीट से ढलाई करके पैक कर दिया गया।
वारदात के बाद बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की अंतिम यात्रा निकाली जा रही है। बड़ी संख्या में स्थानीय और परिजन शामिल हुए हैं। अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट लेकर जा रहे हैं। वहीं रायपुर में धरना प्रदर्शन किया गया। पत्रकारों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की।
इसके पहले बीजापुर में हुई इस हत्या के बाद पत्रकारों में आक्रोश है। उन्होंने बीजापुर नेशनल हाइवे-63 पर 4 घंटे तक चक्काजाम किया। वहीं, पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 3 आरोपी हिरासत में हैं। रिश्तेदार सुरेश चंद्राकर भी संदेह के घेरे में है।
PUBLICFIRSTNEWS.COM