1..संगठन पर्व संवाद और समन्वय के साथ पार्टी की पद्धति अनुसार पूरा हो रहा है -वीडी शर्मा
2.दो-तीन दिन में सभी जिलों में जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा हो जाएगी –वीडी शर्मा
3.धार्मिक नगरों में शराबबंदी का मुख्यमंत्री डॉ.मोहन सरकार का विचार स्वागत योग्य कदम है।
4.कांग्रेस ने हमेशा हिंदुत्व का विरोध किया और मौलानाओं की कभी आलोचना नहीं की।
मप्र बीजपी प्रदेश अध्ययक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि संगठन पर्व पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में उत्साह और उमंग के साथ ऐतिहासिक बनाकर मनाया।संगठन पर्व संवाद और समन्वय के साथ पार्टी की पद्धति अनुसार पूरा हो रहा है।2 जिलाध्यक्षों की घोषणा हो चुकी हैआज भी कुछ जिलों में जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा की जाएगी।दो-तीन दिन में सभी जिलों में जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा हो जाएगी।
धार्मिक नगरों में शराबबंदी का मुख्यमंत्री डॉ.मोहन सरकार का विचार स्वागत योग्य कदम है।दिग्विजय सिंह और कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण का चोला पहनकर हिंदुत्व का विरोध किया और मौलानाओं की कभी आलोचना नहीं की।
कांग्रेस ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खडगे का फोटो गांधी जी और बाबा साहब आंबेडकर जी से ऊपर लगाकर गांधी जी और बाबा साहब आंबेडकर का अपमान किया, यही कांग्रेस का मूल चरित्र है।गांधी जी और बाबा साहब आंबेडकर जी के विचारों को आगे बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी ने किया है।
PUBLICFIRSTNEWS.COM