बाबा महाकाल की कृपा से आज हम साक्षी बने है सीएम मोहन

नदियों का मायका है मध्यप्रदेश सीएम डॉ मोहन

पीकेसी योजना के माध्यम से 18 हज़ार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी

नदियों का मायका है मध्यप्रदेश

मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को उज्जैन में शिप्रा नदी का पूजन कर सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना का भूमि पूजन किया, जिसका उद्देश्य शिप्रा को प्रवाहमान बनाना है ….सीएम डॉ मोहन ने कहा …बाबा महाकाल की कृपा से आज हम साक्षी बने है माँ नर्मदा , क्षिप्रा , ताप्ती नदियाँ है..नदियों का मायका है मध्यप्रदेश में..हम भाग्यशाली हैं कि उज्‍जैन में हम देवी देवताओं का दर्शन करते है..साथ ही माँ क्षिप्रा का आशीर्वाद प्राप्त है …चंबल के साथ हमारा एक विशेष रिश्‍ता है …मां शिप्रा उज्‍जैन की पूरिक्रमा करती है

पीकेसी योजना के माध्यम से 18 हज़ार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी

सीएम डॉ मोहन यादव ने आगे कहा कि पीकेसी योजना के माध्‍यम से 18 हजार हेक्‍टेयर भूमि की सिंचाई होगी.. जिससे किसानों को लाभ मिलेगा …अधिकांश गाँव को पीने के साथ सिंचाई के लिए भी पानी मिलेगा.कल्याणपुरा के आधार पर डैम बन कर जल आएगा…सेलारखेड़ी के किसानों को पानी मिलेगा…उज्जैन के पास नया नगर बनने वाला है….हमारा मध्यप्रदेश पवित्र है….लगातार विकास के कार्य चलते रहेंगे

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.