आज हुजूर में गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम, मुखर्जी नगर कोलार में एक अभूतपूर्व गणतंत्र महोत्सव का आयोजन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में हजारों देशभक्तों की उपस्थिति ने इसे यादगार बना दिया। कार्यक्रम में विधायक रामेश्वर शर्मा ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित जनसमूह को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
मुखर्जी नगर कोलार क्षेत्र के विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों ने देशभक्ति से प्रेरित अद्भुत प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को और भी भावुक और अभूतपूर्व बना दिया। इन प्रस्तुतियों में छात्रों ने अपने राष्ट्रप्रेम को गजब की ऊर्जा और उत्साह के साथ प्रदर्शित किया, जिससे हर मन देशभक्ति के जज्बे से ओतप्रोत हो गया।
हुजूर के नागरिकों में अपार देशभक्ति
हुजूर के नागरिकों का उत्साह और देशप्रेम हर आयोजन में झलकता है। हर नागरिक अपने देश के लिए तन, मन और प्राण लगाने को तत्पर रहता है और हर राष्ट्रीय पर्व को पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाता है। आज के इस गणतंत्र दिवस महोत्सव में उठे राष्ट्रगान और भारत माता के जयकारों ने सभी की भारतीय चेतना को और भी प्रबल किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हुजूर का संकल्प
विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय अस्मिता को वैश्विक स्तर पर बढ़ाने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में प्रदेशस्तरीय कार्यों की सफलता में हर हुजूरवासी अपना योगदान देने के लिए संकल्पित है।
मुख्य आकर्षण:
- विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा ध्वजारोहण
- विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों द्वारा देशभक्ति से प्रेरित प्रस्तुतियां
- भारत माता जयकारों और राष्ट्रगान ने बढ़ाई भारतीय चेतना
- प्रदेश स्तर पर किए जा रहे कार्यों में योगदान का संकल्प
PUBLICFIRSTNEWS.COM