HIGHLIGHT FIRST

मिशन निवेश में आज डॉ.मोहन कोबे व ओसाका में
4 दिनी जापान दौरे का आज तीसरा दिन
सिस्मेक्स,पैनासोनिक कंपनी से करेंगे वन टू वन चर्चा

सीएम डाक्टर मोहन यादव के 4 दिनी जापान दौरे का आज तीसरा दिन है…सीएम आज टोक्यो से निकलकर सुबह कोबे पहुंचेगे यहां वे सिस्मेक्स कंपनी के अधिकारियों से मिलकर साइट दौरा करेंगे…कोबे से ओसाका के लिए यात्रा के बाद वे पैनासोनिक एनर्जी के अधिकारियों से निवेश को लेकर चर्चा करेंगे…ओसाका में मध्यप्रदेश में निवेश के अवसर विषय पर आयोजित इंटरेक्टिव सत्र में शामिल होंगे….

मुख्यमंत्री मोहन यादव कोबे स्थित हेल्थ केयर और डॉयग्नोस्टिक कंपनी साइसमेक्स के अधिकारियों से चर्चा करेंगे. बैठक में मध्य प्रदेश में मेडिकल टेक्नोलॉजी और डॉयग्नोस्टिक उपकरण निर्माण की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री कंपनी की उत्पादन इकाई का निरीक्षण भी करेंगे.

सीएम मोहन ओसाका में पेनासोनिक एनर्जी के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस मीटिंग में नवकरणीय ऊर्जा, बैट्री निर्माण और ई-मोबिलिटी सेक्टर में निवेश पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा मध्य प्रदेश की औद्योगिक नीति और अनुकूल निवेश माहौल पर भी जानकारी साझा करेंगे.

इसके बाद मुख्यमंत्री शाम को ओसाका में मध्य प्रदेश में निवेश अवसरों पर इंटरैक्टिव रोड-शो उद्योगपतियों से रूबरू होंगे. साथ ही 24-25 फरवरी को आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में जापान के उद्योगपतियों को आमंत्रित करेंगे.

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply Cancel Reply