महाकुंभ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ में संगम में आस्था की डुबकी लगा ली है। पीएम मोदी ने महाकुंभ में संगम में जब आस्था की डुबकी लगाई, तो उनके हाथ में रुद्राक्ष की माला नजर आई। उनके गले में भी रुद्राक्ष की माला दिखी। पीएम मोदी ने गेरुआ रंग के वस्त्र पहने। प्रधानमंत्री मोदी के महाकुंभ आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने कमान संभाल ली है।
प्रयागराज । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ में संगम में आस्था की डुबकी लगा ली है। पीएम मोदी ने महाकुंभ में संगम में जब आस्था की डुबकी लगाई, तो उनके हाथ में रुद्राक्ष की माला नजर आई। उनके गले में भी रुद्राक्ष की माला दिखी। पीएम मोदी ने गेरुआ रंग के वस्त्र पहने। प्रधानमंत्री मोदी के महाकुंभ आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने कमान संभाल ली है।
प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज हवाईअड्डे पर पहुंचे, जहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिए नैनी में दिल्ली पब्लिक स्कूल के मैदान पहुंचे। उसके बाद सुबह 10:45 बजे तक अरैल घाट गए। अरैल घाट से नाव के जरिए महाकुंभ पहुंचे और संगम में स्नान किया। इस दौरान नाव में उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी बैठे नजर आए।
महाकुंभ में स्नान के बाद पीएम मोदी ने गंगा मैया की पूजा। उन्होंने गंगा मैया को कपड़ा, दूध और जल अर्पण किया।
PUBLICFIRSTNEWS.COM