मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मप्र विधानसभा परिसर में संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज के प्रथम समाधि स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित गुरु गुणानुवाद सभा में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मुनि प्रमाण सागर जी महाराज का मंगल आशीर्वाद प्राप्त कर पूज्य गुरुदेव के आदर्शों और संस्कारों को नमन किया।

मुख्यमंत्री ने सभा में अपने संबोधन में कहा कि आज के इस पवित्र अवसर पर विधानसभा परिसर में संत शिरोमणि श्री 108 विद्यासागर महाराज के प्रथम समाधि स्मृति दिवस के आयोजन का हिस्सा बनकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। उन्होंने संत शिरोमणि जी के योगदान को याद करते हुए उनके पुण्य स्मरण में सभी उपस्थित लोगों को प्रेरित किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने इस मौके पर मुनिश्री प्रमाण सागर महाराज जी के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य भी प्राप्त किया। इसके साथ ही उन्होंने आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के जीवन पर आधारित पुस्तकों का विमोचन भी किया। इस आयोजन ने समाज को गुरुदेव के जीवन के प्रेरक पहलुओं से अवगत कराया और उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का जीवन न केवल हमें धार्मिक, बल्कि सामाजिक और आध्यात्मिक मार्ग पर भी प्रेरणा देता है। उनके पुण्य और सेवामयी जीवन को सभी को अपना आदर्श मानकर कर्तव्य पथ पर बढ़ने के लिए प्रेरित होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के समापन पर समस्त प्रदेशवासियों की ओर से पूज्य गुरुदेव के श्री चरणों में नमन किया और उनके मार्गदर्शन में प्रदेश की सामाजिक और धार्मिक धारा को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने का संकल्प लिया।
PUBLICFIRSTNEWS.COM