HIGHLIGHT FIRST
- सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा AI के माध्यम से राजा भोज व रानी कमलापति की प्रतिमा की वायरल रील बनाए जाने मामले पर मंत्री सारंग का बड़ा बयान
मप्र् के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने डीजी पुलिस को तत्काल दोषियों की जांच कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये है ।
‘हमारे वो महापुरूष जिन्हें हम पूजते हैं उनके बारे में इस तरह के अनर्गल रील बनाना कानून व मान्यताओं के खिलाफ़- ‘ मंत्री सारंग
- राजा भोज व रानी कमलापति की प्रतिमा की वायरल रील दुर्भाग्यपूर्ण व आपत्तिजनक- मंत्री सारंग
- दोषियों के खिलाफ़ सख्त की जाएगी कार्यवाही- मंत्री सारंग
- तकनीकि का गलत उपयोग समाज में देता है गलत संदेश- मंत्री सारंग
- सोशल मीडिया में आने वाली अनर्गल रीलों को अन्य यूजर्स को भी शेयर करने से बचना चाहिए ताकि दोषियों को प्रोत्साहन न मिल सके- मंत्री सारंग
publicfirstnews.com